
सोनीपत, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत
पुलिस ने चाकू से वार कर युवक की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार
कर लिया है। गुरुवार को न्यायालय में पेश कर उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
है।
सोनीपत
के भटगांव निवासी राज ने 21 मार्च 2025 को थाना सदर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई थी।
राज ने बताया कि शाम नवीन उनके घर में जबरन घुस आया और उनकी पत्नी से कहा कि उनका बेटा
कुलदीप उसकी दुकान पर काम नहीं करता, इसलिए उसे समझाया जाए। अन्यथा, वह उसे जान से
मार देगा।
कुलदीप
पहले नवीन की दुकान पर काम करता था, लेकिन अब वहां काम करने से मना कर चुका था, शोर
सुनकर बाहर आया। तभी नवीन ने उसकी कमीज पकड़कर अपने बैग से चाकू निकाला और गर्दन के
पास वार कर दिया। परिजनों ने नवीन को पकड़कर उससे चाकू छीन लिया। इसी दौरान, घर के
बाहर खड़े नवीन के पिता कृष्ण और पड़ोसी तकदीर अंदर आए और जबरन नवीन को छुड़ाकर वहां
से ले गए। कुलदीप को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु
हो गई।
मामले
में पहले ही आरोपी तकदीर को गिरफ्तार किया जा चुका था। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी
नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से
उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब अन्य संबंधित पहलुओं की
जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
