Uttrakhand

जेल से फरार कैदियों की मदद के आरोप में पुलिस ने मुखबिर को दबोचा

फरार कैदियों की मदद करने वाला सुनील

हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार जेल ब्रेक कांड में पहली गिरफ्तारी हुई है। एसआईटी ने जेल ब्रेक कर फरार हुए कैदियों को संरक्षण देने पर शूटर पंकज के मौसेरे भाई सुनील को गिरफ्तार किया है। जेल से फरार होने के बाद शूटर पंकज और रामकुमार सुनील के घर ही पहुंचे थे। उसके बाद वहां से नकदी लेकर चले गए थे। एसआईटी ने दावा किया कि जेल ब्रेक कांड में फरार कैदियों को संरक्षण देने वाले हर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

गत शुक्रवार को जेल की दीवार फांदकर फरार हुआ कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग का शूटर साजायाफ्ता कैदी पंकज अपने साथी कैदी रामकुमार के साथ सबसे पहले बीएचईएल सेक्टर-2 स्थित लेबर कालोनी में अपने मौसेरे भाई सुनील के घर पहुंचा था। उसके बाद ससुराल गया था, जहां उसने अपनी पत्नी और सास से मुलाकात की थी।

पंकज और रामकुमार ने सुनील से कपड़े और आठ सौ रुपये ली थी। इस दौरान दोनों करीब दो घंटे तक लेबर कालोनी में रहे।

पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाले सुनील से पुलिस ने संपर्क साधा था, लेकिन उसने पंकज और रामकुमार के आने की बात छिपा ली थी।

एसओ रानीपुर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपित सुनील पुत्र बालेश निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर दो भेल को फरार कैदियों का सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top