Delhi

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा

नई दिल्ली, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्व जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड (एएटीएस) स्टाफ ने मुठभेड़ के दौरान शिब्बू और नीरज बवाना गिरोह के शातिर बदमाश शुभम को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने एमबी रोड के पास पुलिस टीम पर गोली चलाई। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने की वजह से सिपाही आशीष की जान बच गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपित की पहचान जंगपुरा निवासी शुभम के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे चोरी की बाइक सहित एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये हैं। एएटीएस को 16 मार्च को सूचना मिली थी कि शिब्बू और नीरज बवाना गिरोह का बदमाश शुभम अपने साथियों से मिलने महरौली जाएगा।

सूचना को पुख्ता कर एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने पुल प्रह्लादपुर के एमबी रोड पर वाहनों की जांच शुरू की। रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक संदिग्ध बाइक पर बदरपुर की तरफ से जा रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने तेज गति से यू टर्न लेकर मौके से फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने गोली चला दी। एक गोली कांस्टेबल आशीष को लगी। गनीमत रही कि आशीष ने बुलेट प्रुफ जैकेट पहन रखी थी। इस वजह से उनकी जान बच गई। आरोपित द्वारा दूसरी गोली चलाते ही पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो राउंड गोली चलाई। इसमें एक गोली शुभम के दाहिने पैर में लगी। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया और घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top