Delhi

पुलिस ने ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्‍यात ग‍िरोह के एक खूंखार सदस्य कैप्‍टन उर्फ तुन (46) को ग‍िरफ्तार किया है। आरोपित पहले भी दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास, रॉबरी, आर्म्‍स एक्‍ट समेत दर्जन भर से अधिक जघन्य मामलों में संल‍िप्‍त रहा है। आरोपित हिस्ट्रीशीटर है और नरेला का घोषित बदमाश (बीसी) है। क्राइम ब्रांच ने आरोपित को प्रतिद्वंद्वी गिरोह के दो सदस्यों के डबल मर्डर के मामले में गिरफ्तार क‍िया है जोकि पुल‍िस की नजर से लगातार बचता आ रहा था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताब‍िक आरोपित को नरेला थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास और ओडीआरएस थाने की सशस्त्र डकैती के एक अन्य मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई थी। आरोपित की नजदीकियां खूंखार और जेल में बंद गैंगस्टरों से हैं। आरोपित को द‍िल्‍ली की एक कोर्ट ने नरेला थाने के 2018 के एक मामले में भगोड़ा भी घोषित किया हुआ है। आरोपित के ऊपर द‍िल्‍ली पुल‍िस कम‍िश्‍नर की तरफ से 50,000 रुपए के ईनाम की घोषणा भी की गई है।

मूलरूप से आरोपित कप्तान उर्फ ​​तनु बांकनेर गांव, नरेला का रहने वाला है। साल 1995 में अपने गांव के ही एक व्यक्ति अनूप की हत्या कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। हत्या के पीछे का मकसद यह था कि उसके एक साथी का मृतक से झगड़ा हुआ था और वह बदला लेने के लिए, कस्सी (कुदाल) से अनूप की हत्या कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने उसको उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वर्ष 2000 में, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नरेला निवासी मंजीत नामक व्यक्ति को गोली मार दी थी क्योंकि उसके एक साथी का मृतक के साथ झगड़ा हो गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top