CRIME

फतेहाबाद : दुकान से तीन  लाख चोरी, पुलिस ने आराेपी को किया काबू

थाना शहर फतेहाबाद

फतेहाबाद, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में डीएसपी रोड स्थित एक दुकान के गल्ले से चोर तीन लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गया। दुकान मालिक ने एक युवक पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में लाजपत नगर फतेहाबाद निवासी दिनेश सोनी ने कहा है कि उसकी डीएसपी रोड पर रविदास चौक के पास जगदंबा स्कूटी एंड मोटरसाइकिल वक्र्स के नाम से दुकान है और वह सेल-परचेज का काम करता है। कुछ दिन पूर्व माजरा रोड फतेहाबाद निवासी सुखविन्द्र सिंह उसे 2 लाख रुपये बुलेट के सौदे के लिए देकर गया था जबकि करीब एक लाख रुपये उसकी खुद की पैमेंट थी। शाम के समय वह पूरी पैमेंट अपने साथ घर ले जाता था और अगले दिन दुाकन पर ले जाता था। गत दिवस उसने यह 3 लाख रुपये दुकान के गल्ले में रख दिए और काम में व्यस्त हो गया। शाम को जब उसने गल्ला संभाला तो पाया कि गल्ला टूटा हुआ था और उसमें रखी तीन लाख रुपये की नकदी गायब थी। इस पर पहले उसने अपने स्तर पर आसपास तलाश की लेकिन जब चोरों बारे कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। दुकानदार ने आरोप लगाया कि क्रांति उर्फ शिवा निवासी शक्ति नगर फतेहाबाद ने उसकी दुकान से लाखों रुपये चुराये हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। जांच अधिकारी एएसआई मलकीत सिंह ने कुछ ही घंटों में आरोपी युवक क्रांति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top