Delhi

फर्जी रेड डालकर डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लिफ्ट और एस्केलेटर कारोबारी के यहां फर्जी रेड डालकर डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे आयकर विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान दीपक कश्यप के रूप में हुई है। आरोपी आयकर विभाग में निजी सचिव के पद पर तैनात थे।

उसने अपने पद और सूचना का गलत फायदा उठाकर कारोबारी को फर्जी रेड का निशाना बनाया। इस दौरान उसके परिवार को बंधक बनाकर वसूली की। जनकपुरी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ। बाद में आरोपी दीपक को गिरफ्तार भी कर लिया गया, लेकिन वह जमानत लेकर फरार हो गया।

काेर्ट ने उसकी जमानत रद्द की तो वह कोर्ट की कार्रवाई से बचता रहा। बाद में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित को एक गुप्त सूचना के आधार पर उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार किया।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने रविवार काे बताया कि जनकपुरी इलाके में लिफ्ट और एस्केलेटर निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक ने जनकपुरी थाने में एक अगस्त 2023 को एक शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि उनके पास पत्नी का कॉल आया और उसने बताया कि कुछ लोग घर में जबरन दाखिल हो गए हैं।

इनके साथ एक महिला के अलावा कुल सात लोग शामिल हैं। आरोपी खुद को आयकर विभाग का बताकर हापुड़ में किसी जमीन की खरीद में पैसे की हेराफेरी का आरोप लगा रहे हैं। आरोपिताें ने पीड़ित से जल्द से जल्द घर पहुंचने के लिए कहा। इस दौरान आरोपिताें ने पूरे परिवार के मोबाइल फोन लेकर उनको बंधक बना लिया।

बाद में वसूली करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जनकपुरी थाना पुलिस ने दीपक समेत बाकी आरोपिताें को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि दीपक 2012 में आयकर विभाग में स्टेनो के पद, ग्रेड-2 में भर्ती हुआ था। 2018 में वह ग्रेड-1 में आ गया और निजी सचिव बन गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top