Delhi

स‍िंगला स्‍वीट्स की दुकान पर गाेली चलाने वाले आराेपित काे पुलिस ने दबाेचा

नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने त‍िलक नगर फायर‍िंग के बड़े मामले को सुलझाने का दावा क‍िया है। त‍िलक नगर इलाके की मेन मार्केट में स्‍थ‍ित स‍िंगला स्‍वीट्स की दुकान पर बदमाशों ने फायर‍िंग कर दी थी। हालांकि इस फायर‍िंग में कोई हताहत नहीं हुआ था। गोल‍ियां दुकान के शीशों पर लगी थीं। मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने फायर‍िंग करने वाले एक आरोपित को मुठभेड़ के बाद ग‍िरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान ककरोला गांव निवासी विशु उर्फ ​​क्रांति (25) के रूप में हुई है। आरोपित ​​नंदू गैंग का सक्रिय सदस्य और उभरता हुआ शूटर है।

क्राइम ब्रांच के एड‍िशनल सीपी संजय भाट‍िया ने बताया क‍ि आरोपित विशु उर्फ ​​क्रांति ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी, लेक‍िन उसको पुल‍िस टीम ने पूरी बहादुरी के साथ काबू करने में सफलता हास‍िल की। पुल‍िस टीम ने उसको गेट नंबर के पास शिक्षा भारती स्कूल से मलेरिया इंस्टीट्यूट रोड की ऑपोज‍िट साइड से 1,2 डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स द्वारका से गिरफ्तार क‍िया है। त‍िलक नगर फायर‍िंग के बाद आरोपित को पकड़ने के ल‍िए क्राइम ब्रांच/पश्चिमी रेंज-द्वितीय के डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में टीम गठ‍ित की गई थी।

भाट‍िया के मुताब‍िक, टीम को गुप्त सूचना म‍िली थी क‍ि सिंगला स्वीट्स सनसनीखेज फायरिंग मामले का आरोपित अवैध हथियार के साथ द्वारका इलाके में आएगा। मामले की गंभीरता को भांपते हुए टीम ने आरोपित को पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल बिछाया। पुलिस से घिरने पर आरोपित ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, लेकिन पुल‍िस टीम ने उसको बहुत बहादुरी से काबू में कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से 1 पिस्तौल और 4 खाली कारतूस बरामद क‍िए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top