Maharashtra

पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । पालघर की वानगांव पुलिस ने फर्जीवाड़े के एक आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। तलाठी सुरेश जाधव ने वानगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, कि गुंगवाडा निवासी आरोपी मदन गोविंद बारी ने बाडा पोखरण के सर्वे क्रमांक 44/5 में स्थित क्षेत्र जो कि मृतक छोटालाल गोवर्धन आढीया के नाम पर दर्ज है। उस जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया और छोटालाल गोवर्धन आढीया की जगह छोटालाल गोवर्धन बारी नाम रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर फ़र्जीवाड़ा करते हुए खुद ही जमीन का वारिश बन बैठा। वानगांव के सहायक पुलिस निरीक्षक तुषार पाचपूते ने कहा कि मामले की शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top