नई दिल्ली, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के जरिए लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले एजेंट को केरल से गिरफ्तार किया है। आरोपित एजेंट एमबीए डिग्री धारक है और केरल में अपना कंसल्टेंसी ऑफिस चला रहा था। एजेंटों के संपर्क में आकर ठगी करने लगा। गिरफ्तार आरोपित की पहचान कैनाल रोड थोट्टाक्कटुकल केरल निवासी रूपेश पीआर के रूप में हुई है।
आईजीआई की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि 25 जनवरी को त्रिपुरा निवासी डिजो डेविस दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। उसे इटली से निर्वासित किया गया था। यात्रा दस्तावेज जांच में उसके पास से इटली का एक फर्जी रेजिडेंट परमिट मिला। पुलिस ने यात्री के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में डिजो डेविस ने बताया कि उसके कुछ दोस्त बेहतर आजीविका के लिए विदेश गए थे। उसने भी विदेश जाने का फैसला किया। दोस्त के जरिए एजेंट रूपेश से मिला, जिसने 8.20 लाख रुपये लेकर इटली की यात्रा की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था। डीसीपी के अनुसार आईजीआई पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को केरल से गिरफ्तार
किया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
