Uttrakhand

पुलिस ने स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक दबोचा पौडी पुलिस ने 1.5 लाख कीमत की 4.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार।

पौड़ी गढ़वाल, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोटद्वार व सीआईयू पुलिस टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक से 4.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

कोटद्वार कोतवाली के थानाध्यक्ष रमेश तनवर ने बताया कि चेकिंग के दौरान लकड़ीपड़ाव निवासी मो. इमरान जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा था को शक होने पर चेकिंग हेतु रोका गया। इसी दौरान चेकिंग करने पर व्यक्ति के कब्जे से 4.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top