Chhattisgarh

जांजगीर चांपा : जुआ खेलने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा : जुआ खेलने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपितों के कब्जे से 06 मोबाईल, एक मोटरसाइकि‍ल, 33 हजार 270 रुपये नगद एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी बरामद

कोरबा/जांजगीर चांपा, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ज‍िले के अकलतरा थाना पुल‍िस ने शन‍िवार को जुआ खेलते छह आरोप‍ितों को ग‍िरफ्तार क‍िया है। सभी आरोप‍ितों के व‍िरुद्ध छग जुआ एक्‍ट के तहत कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डीएसपी प्रदीप कुमार सोरी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना अकलतरा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले आरोपितों के विरुद्ध सायबर टीम/थाना अकलतरा पुलिस द्वारा शन‍िवार को रेड कार्रवाई कर छह जुवाड़ि‍ओं को जुआ खेलते पकड़ा। विधिवत गिरफ्तार कर आरोपितों के विरुद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।

आरोपि‍तों में संजीव कुमार साहू (उम्र 40 वर्ष) न‍िवासी कोसा, बालचंद साहू (उम्र 59 वर्ष) न‍िवासी कोसा, रविचंद्र निराला (उम्र 48 वर्ष) न‍िवासी मुरलीडीह, टीकम टंडन (उम्र 44 वर्ष) न‍िवासी ख़िसोरा थाना अकलतरा, अजय रात्ररे (उम्र 30 वर्ष) न‍िवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला, मकबूल खान (उम्र 35 वर्ष) न‍िवासी अकलतरा को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top