West Bengal

जलपाईगुड़ी के राजगंज थाने के एसआई पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलकाता, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जलपाईगुड़ी के राजगंज थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपित एसआई को हिरासत में लिया और जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पहले ही ड्यूटी से हटा दिया गया था।

जांच में शामिल एक अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने पिछले शुक्रवार को सिलीगुड़ी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। चूंकि घटना राजगंज थाना क्षेत्र की थी, इसलिए ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज कर उसे जलपाईगुड़ी महिला थाने भेज दिया गया।

शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि नौ जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे आरोपित एसआई ने उसे अपने आवास पर बुलाया, जो राजगंज थाने के ठीक सामने स्थित है। जांच के सिलसिले में उसे बुलाने की बात कहकर एसआई ने कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी मिलते ही रविवार को आरोपित को ड्यूटी से हटा दिया गया था और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस घटना के बाद सोमवार शाम को वामपंथी महिला संगठन की कार्यकर्ताओं ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ भी कुछ शिकायतें दर्ज हैं और मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top