HimachalPradesh

नाहन में पुलिस ने 45.450 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नाहन  में ट्रैफिक जाँच के दौरान पुलिस ने पकड़ी 45. 450  ग्राम चरस

नाहन, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । नाहन में पुलिस चौकी गुन्नु घाट की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 45.450 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुन्नु घाट पुलिस की एक टीम यशवंत चौक के पास गश्त पर थी, जहां ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया। जब पुलिस ने बाइक चालक की छानबीन की तो उसकी बाइक से 45.450 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान उदय बहादुर के रूप में हुई जो शिमला रोड, मोहल्ला अमरपुर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

इस मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर निश्चिन्त नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top