नई दिल्ली, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिला पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर आमिर को साकेत इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आमिर को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। फिलहाल, उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आमिर के विरुद्ध 27 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की कार व एक पिस्टल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार जिले की एएटीएस की टीम वाहन चोरी की घटनाओं की जांच कर रही थी। इसी क्रम में एएटीएस को सूचना मिली कि बुलंदशहर निवासी आमिर नामक कुख्यात वाहन चोर साउथ दिल्ली में सक्रिय है। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि आमिर वारदात के इरादे से साकेत इलाके में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर एएटीएस की टीम ने इलाके में ट्रैप लगाया। चोरी की कार में सवार होकर आए आमिर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चलाई। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपित के पैर में लगी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घायल को पुलिस ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
