हरिद्वार, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । फेसबुक पर लाइव आकर महिला के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी को मोनू राणा पुत्र महेंद्र निवासी कटारपुर थाना पथरी ने फेसबुक पर लाइव आकर हाथ में पिस्टल लेकर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में दीपक कुमार पुत्र रफल सिंह निवासी गोविंदपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार की तहरीर पर पथरी पुलिस ने मोनू राणा पुत्र महेंद्र निवासी कटारपुर थाना पथरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि पुरानी रंजिया के चलते उसने यह कदम उठाया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला