CRIME

पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार , भेजा न्यायालय

गिरफ्तार युवक

नवादा , 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के मेसकौर थेन की पुलिस ने मंगलवार को तेतरिया मोड़ से दो चोरी की बाइक के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार युवक की पहचान मेसकौर थाना अंतर्गत मेसकौर निवासी कुंदन कुमार, सोनू कुमार और सीतामढ़ी थाना अंतर्गत सराय बेलदारी निवासी पिंटू कुमार तथा मिल्की बेलदारी निवासी बजरंगी कुमार है।

थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक कुंदन कुमार और सोनू कुमार चोरी के हीरो ग्लैमर गाड़ी के साथ जबकि बजरंगी कुमार और पिंटू कुमार को बजाज पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में नवादा भेज दिया गया है ।

चोरी की गाड़ी रखना और उसकी सवारी करना कानूनन जुर्म है। पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार युवक मोटरसाइकिल चोरी कर उसे बाजार में भेचते हैं। जिसकी सूचना पुलिस को पूर्व में भी मिली थी। इसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top