CRIME

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ाया, चार गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित

कानपुर, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महाराजपुर पुलिस ने युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार आरोपितों को महज बारह घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं के पास से 4750 रुपये नकद बरामद हुए, जबकि अपहरण में प्रयुक्त कार की तलाश जारी है। यह जानकारी बुधवार को डीसीपी ईस्ट एसके सिंह ने दी।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल स्थित नगरा निवासी इकबाल बहादुर ने तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बेटे शैलेश को नवोदय पुल के पास से आरोपित सूरज ठाकुर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर तमंचे के बल पर बेटे का अपहरण कर लिया। फिरौती की रकम देने के बावजूद बेटे को नहीं छोड़ा।

उन्होंने बताया कि अपहरण करने के बाद बदमाशों ने बेटे के फोन से ही बड़े बेटे शैलेंद्र को फोन कर एक लाख रुपये मांगने लगे। रुपए न देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी भी दी। आरोपित सूरज ने फोन पर कहा कि मैं विवेक और शिवम को भेज रहा हूं उन्हें रुपए दे दो।

पीड़ित ने कहा कि उनके पास इतने रुपये तो नहीं हैं। इसके बाद तीस हजार रुपये में अपहरणकर्ता मान गए और उनके बताए हुए स्थान पर शिवम व विवेक को दे दिए गए। बावजूद इसके बदमाशों ने शैलेश को नहीं छोड़ा। इस बात से घबराए पिता ने महाराजपुर पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते महज 12 घंटे के अंदर ही नर्वल निवासी सूरज ठाकुर शिवम, महाराजपुर निवासी विवेक यादव और रवि कुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका पांचवा साथी आदिल अहमद मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top