CRIME

पुलिस ने मुठभेड़ में चार शातिर लुटेराें काे गिरफ्तार किया

खुलासा करते एसपी ग्रामीण व पुलिस गिरफ्त में लुटेरे

झांसी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोठ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से तमंचा-कारतूस सहित हजारों की नकदी और जेवरात बरामद कर लिए हैं। बताया गया कि दो दिन पहले इन बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को तमंचे के बल पर लूट की वारदात काे अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक देहात गोपीनाथ सोनी ने पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि, जालौन के एट निवासी आनंद स्वरूप ने 29 अगस्त को मोठ थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि 28 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से एट से झांसी की ओर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हे रोक कर तमंचा अड़ाकर धमकाते हुए उनसे दस हजार की नकदी, पत्नी के गले से मंगल सूत्र, सोने की चेन आदि लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी।

बदमाशों के बारे में शुक्रवार सुबह मिली ​सूचना पर पुलिस ने सेमरी टोल प्लाजा से बस स्टैंड पर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए हवाई फायरिंग कर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो तमंचे, लूट के आठ हजार नौ सौ अस्सी रुपये, सोने की अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र आदि बरामद कर लिए।

पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम गोकुल प्रसाद उर्फ मोनू रायकवार निवासी टोड़ी फतेहपुर, गुलाब कुशवाह, समीर शाह व जितेंद्र पिपरिया बताए हैं। बदमाशों पर दर्जनों लूट चोरी जैसे जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top