WORLD

बांग्लादेश के पूर्व सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांग्लादेश के पूर्व सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मोहम्मद अली अराफात

ढाका, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । शेख हसीना सरकार में पूर्व सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मोहम्मद अली अराफात को मंगलवार को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूर्व मंत्री कई मामलों में आरोपी हैं, जिनमें सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान एक छात्र की हत्या का मामला भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि उसने अराफात को राष्ट्रीय राजधानी के गुलशन इलाके से गिरफ्तार किया है। वे अराफात को हिरासत में लेने की याचिका के साथ अदालत में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

दो सप्ताह पहले, बांग्लादेश बैंक की वित्तीय खुफिया इकाई (बीएफआईयू) ने बैंकों को अराफात और उनकी पत्नी के खाते के लेनदेन पर रोक लगाने का आदेश दिया था। अराफात को वामपंथी जातीय समाज तांत्रिक दल (जेएएसओडी) के अध्यक्ष हसनुल हक इनु को ढाका में एक रिश्तेदार के घर से हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि पुलिस ने हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए उन्हें 10 दिन की हिरासत में लेने के लिए अदालत से आदेश मांगा था।

वहीं, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या के पांच और मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे अवामी लीग नेता के खिलाफ दर्ज मामलों की कुल संख्या 71 हो गई है। मंगलवार को मीडिया की एक खबर से यह जानकारी मिली।

जानकारी के अनुसार, हसीना (76) के खिलाफ नए मामलों में से चार ढाका में तथा एक राजशाही में दर्ज किया गया। उनके अलावा कई पूर्व मंत्रियों तथा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

————–

(Udaipur Kiran) / अजीत तिवारी / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top