Uttar Pradesh

चार कुंतल चोरी के तारों के साथ पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी

जालौन, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । जालौन पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 4 कुंतल से अधिक बिजली का तार, एक वैन, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि 19-20 जनवरी की रात को जालौन कोतवाली क्षेत्र में बिजली के खम्भों से तार चोरी की घटना हुई थी। बिजली विभाग ने बताया था कि करीब 5 कुंतल वजन के 12 तार के बंडल चोरी हुए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम हथेली ओवर ब्रिज के पास से एक ईको वैन में सवार पांच लोगों को चोरी के तार के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सरगना जितेंद्र राठौर, राहुल वाल्मीकि, भारत वाल्मीकि, विशाल कुमार उर्फ बाबा दुबे और समय वाल्मीकि शामिल हैं। सभी मध्य प्रदेश के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपितों से 4 कुंतल 26 किलो 460 ग्राम वजन के तार, दो तमंचे, कारतूस, दो चाकू और एक ईको गाड़ी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, राहुल पर तीन, जितेंद्र पर चार, भारत पर तीन, विशाल पर दो और समय पर चार मुकदमे मध्य प्रदेश में पहले से दर्ज हैं। पुलिस आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top