– सोनापुर के कचुतली में अवैध रूप से बिक्री कराते थे जमीन
गुवाहाटी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने पांच जमीन के दलालों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सोनापुर ग्राम पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नूर अहमद लस्कर, जातीयतावादी संगठनों के नेता अख्तर हुसैन, अबू कौसर, तफजुल अली और दौलत अली शामिल हैं।
कचुतली में अतिक्रमणकारियों को कथित तौर पर इन लोगों द्वारा बसने में मदद की जाती है और आदिवासी बेल्ट में जमीन की खरीद और बिक्री में भी दलाली की जाती है। पूरी प्रक्रिया का नेतृत्व सोनापुर ग्राम पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नूर अहमद लश्कर ने किया, जो छह महीने पहले कांग्रेस से सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए थे।
अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में इन अवैध अतिक्रमणकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाए थे। उन्हें बिजली का कनेक्शन भी मिल गया। पूरी घटना पिछले महीने सामने आई जब कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने इन अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर दिया।
सोनापुर पुलिस थाने में विभिन्न समूहों और संगठनों द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सोनापुर थाना केस नंबर 191/2024 के तहत सोनापुर पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार किया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश