उत्तरकाशी, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के एक गांव में ससुर और बहू के बीच हुई कहासुनी ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। बहू ने अपने ससुर के सिर पर डंडे से वार कर उनकी जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बहू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना डुंडा ब्लॉक के गाजणा स्थित न्यूगांव की है। मृतक के बड़े बेटे मुकेश असवाल ने कोतवाली उत्तरकाशी में लिखित तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी 32 वर्षीय विमला देवी का उनके पिता 62 वर्षीय हुकम सिंह असवाल के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ। इस दौरान विमला ने गुस्से में आकर डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश असवाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 4-5 घंटे के भीतर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभियुक्ता को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल