Delhi

पुलिस ने हथियार तस्कराें को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। मध्य प्रदेश के खरगोन से अवैध हथियार खरीद कर दिल्ली एनसीआर के राज्यों में सप्लाई करने वाले इस रैकेट के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से .32 बोर की 8 अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुई हैं। आरोपितों की पहचान अरविंद कुमार उर्फ संजय (45) हरदोई (उप्र) और विनोद कुमार (48) शिकोहाबाद (फिरोजाबाद उप्र) के रूप में की गई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी अम‍ित कौश‍िक के मुताब‍िक ट्रांस यमुना रेंज के एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट की कड़ी निगरानी में इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विनीत कुमार तेवतिया के नेतृत्व में इस अवैध हथियार सप्लायी रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि द‍िल्‍ली में अवैध हथ‍ियारों की सप्‍लाई होने वाली है। इसके ल‍िए दो हथियार तस्कर इसकी खेप पहुंचाने के लिए आगरा कैनाल रोड, जैतपुर के दिल्ली सर्विस रोड के इंडेन गैस डिपो के पास पहुंचेंगे। टीम ने आरोप‍ितों को दबाचने के ल‍िए जाल बिछाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह पिछले 8 सालों से अवैध तरीके से हथियारों की तस्करी करते आ रहे हैं। आरोपित विनोद 2018 में दिल्ली में अवैध हथियारों और गोला बारूद की एक बड़ी खेप के साथ पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। अरविंद उर्फ संजय ने उप्र के पाली में एक अवैध हथियार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी लगायी हुई थी। अरव‍िंद को इस मामले में उप्र की स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार भी क‍िया था। जमानत पर छूटने के बाद उसने इस गोरखधंधे को छोड़ने की बजाय हथियारों की तस्करी की गतिविधियां और तेज कर दी थीं।

अरव‍िंद मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित अवैध हथियार मैन्युफैक्चरर के संपर्क में था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अवैध हथियारों के आपूर्तिकर्ताओं और र‍िसीवरों के साथ संबंध बनाकर गोरखधंधा चला रहा था। वह 12 हजार से 15 हजार रुपये में प्रत‍ि प‍िस्‍टल अवैध तरीके से खरीदता था और उसको आगे 25 से 30 हजार रुपये में प्रत‍ि पीस बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। पिछले सप्ताह उसको दिल्ली स्थित एक खूंखार गैंगस्टर के सहयोगी को 40 हजार रुपये प्रत‍ि पिस्टल की खेप सप्लाई करने का ऑर्डर मिला था। वह मध्य प्रदेश से इन अवैध हथियारों को खरीद कर खेप पहुंचाने के लिए दिल्ली पहुंचा था और रिसीवर का इंतजार कर रहा था। इस बीच पुलिस टीम ने उसको अवैध पिस्तौल की खेप के साथ धर दबोच लिया गया। अरविंद उर्फ संजय के खिलाफ पहले से दिल्ली और यूपी के अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top