CRIME

नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर ठगी के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

धमतरी, 17 जून (Udaipur Kiran) ।नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति से नौकरी एवं अन्य मामले में राजीनामा के नाम पर लगभग साढ़े छह लाख की ठगी के मामले में आरोपित को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शैलेन्द्र चंचल चाणक्य निवासी देवपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पूर्व से जान पहचान होने पर तिलक यादव एवं उसके साथी को स्थानांतरण के नाम पर 95 हजार और पूर्व में अपराधों के राजीनामा के लिए साढ़े पांच लाख रुपये दिया था। वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा। उसके एवज में प्रार्थी के पुत्र को वार्डब्वाय की नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। स्थानांतरण का भी फर्जी आदेश कापी दे दिया। शिकायत पर जांच सही पाए जाने पर थाना सिहावा में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह के निर्देशानुसार एएसपी शैलेन्द्र पांडे के मार्गदर्शन में आरोपी तिलक यादव 38 वर्ष पुत्र अश्वनी यादव निवासी पदमनाभपुर जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, एएसआई दुलारनाथ एवं स्टाफ शामिल रहा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top