Bihar

देशी कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देशी कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशनगंज,24फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई रविवार की रात को की गई। पकड़ा गया आरोपी सरफराज आलम मोतिहारा का रहने वाला है। एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपित को सदर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने पहली बार किसी दूसरे व्यक्ति से आर्म्स खरीदा था। पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है। पुलिस ने ये कारवाई गुप्त सूचना पर की।

गिरफ्तार व्यक्ति जिले के इस्लामपुर मोतीहारा का रहने वाला सरफराज आलम है। तालाशी में उसके पास से एक लोहे का देशी कट्टा तथा 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बरामद हथियार के बारे में पूछने पर बताया कि उक्त हथियार का इस्तेमाल चोरी, लूट, डकैती, छिनतई जैसी घटना करने में इस्तेमाल किया करते है। इस संबंध में किशनगंज थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाये अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि व्यक्ति को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top