Uttrakhand

21 साल से फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

-2003 से गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था वांछित

हरिद्वार, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । विगत 21 वर्षों से फरार चल रहे वांछित पांच हजार के इनामी को हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित वर्ष 2003 से गैंगस्टर मामले में वाछित चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली पुलिस ने 11 मार्च 2003 को गिरोह बनाकर टप्पेबाजी कर जनता से नाजायज रूप से संपति अर्जित करने के संबंध में सूरज सहित 04 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।

आरोपित सूरज जो 21 वर्ष से अधिक समय से लगातर फरार चल रहा था, जिसके ऊपर 5,000 का इनाम घोषित था। आरोपि‍त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना स्थान व वेशभूषा बदलकर जगह-जगह निवास कर रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारण्ट जारी किया गया था।

आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने सीआईयू की टीम की मदद से आरोपित सूरज उम्र 44 वर्ष को आदर्श कालोनी 23 पीएसी भातु लाइन थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उप्र से गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top