CRIME

ई-रिक्शा चोरी कर उसके कलपुर्जों को बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दाे आराेपित गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर

कानपुर, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । सेंट्रल जोन की कर्नलगंज पुलिस ने ई-रिक्शा चुराकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में एक कबाड़ी भी शामिल है। जो चोरी के ई-रिक्शा खरीदकर उनके कलपुर्जों और बैटरी को बेच देता था यह जानकारी बुधवार को एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।

अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद शाहबाज ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनका ई-रिक्शा बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से चोरी हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगवाते गए करीब तीन सौ कैमरों की मदद ली। जिसमें दो आरोपितों की शिनाख्त हुई, पकड़े गए आरोपित चकेरी थाना क्षेत्र के देहली सुजानपुर निवासी शिव सिंह और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारा सिरोही निवासी रविंद्र कटियार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि आरोपित शिव सिंह चोरी के ई-रिक्शा को बारा सिरोही निवासी कबाड़ी रविंद्र कटियार को बेचता था। जो रिक्शे के पुर्जों को अलग-अलग कर बेच दिया करता था। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर एक ई-रिक्शा और कई रिक्शों की चेचिस बरामद की है।एडीसीपी ने आगे बताया कि इस मामले में उनके गिरोह का तीसरा आरोपित सलीम उर्फ टाइगर फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top