दक्षिण सालमारा (असम), 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हेरोइन और नशीले पदार्थों के साथ एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दक्षिण सालमारा मनकाचर जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज किया है। जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास के नेतृत्व में पुलिस ने आज तड़के एक गुप्त सूचना के आधार पर शालकाटा गोटलापारा गांव में जियारुल मंडल (19) के घर पर छापा मारा। उसके घर से नशीली गोलियां और 170 ग्राम वजन वाले 103 हेरोइन भरे कंटेनर, एक स्मार्ट फोन, बाइक (एएस-17जे-9893) जब्त की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दक्षिण सालमारा पुलिस आरोपित को पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची, जहां पर उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि बीती शाम मानकाचर पुलिस ने जोरडांगा खंड-2 गांव में छापा मारकर बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद कर लकी सरकार नामक महिला को गिरफ्तार किया था।
————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय