CRIME

हत्या कांड के फरार सहित 5 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी

नवादा 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । हत्याकांड में शामिल फरार पांच अपराधियाें काे हथियार के साथ सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि हत्या कांड में संलिप्त एक अभियुक्त सुधीर सिंह पिता योगेंद्र प्रसाद वर्मा ग्राम महानन्द चक थाना थथरी जिला नालंदा को नवादा पुलिस ने नालंदा से किया गिरफ्तार।विगत एक माह पूर्व दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर की गई थी हत्या। हिसुआ थाना की पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है।

नवादा पुलिस ने अपराधिक घटना को किया विफल।अवैध हथियार के साथ 01 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं 02 विधि विरुद्ध नाबालिग को किया निरुद्ध भी किया। गिरफ्तार अपराधी हथियार का भय दिखाकर राहगीरों से छिनतई कर इलाके में दहशत पैदा कर दी थी। गिरफ्तार अभियुक रविन्द्र कुमार उर्फ राव,पिता प्रदीप मिस्त्री , ग्राम बड़ी मस्जिद कवाड़ टोली ,थाना हिसुआ जिला नवादा नहीं इलाके में आतंक पैदा कर रखा था।

रोह थाना कांड सं0-16/14 दिनांक 19/3/14 धारा 147/149/341/338/324/307/302/504/506 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार,उमेश कुमार दोनों पिता राजेंद्र प्रसाद दोनों ग्राम रुषतमपुर थाना रोह जिला नवादा जो फरार चल रहे थे l जिनके घर की कुर्की उपरांत फिरारी रोल भेजा गया था l उक्त दोनों भय से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं l पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है जिससे जिले में हड़कंप का माहौल कायम है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top