CRIME

पुलिस ने की महिला के पास से 152 पाउच कच्ची शराब बरामद, किया गिरफ्तार

चोरगलिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ महिला को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी तहसील चोरगलिया थाना क्षेत्र में लगातार आ रही शराब की तस्करी की शिकायतों के बाद आज चोरगलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 152 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को शराब की जानकारी किसी मुखबिर के हवाले से मिली थी। वहीं ये भी बात सामने आ रही है कि क्षेत्र में लंबे समय से ऐसी ​चीजें सामने आने के चलते पुलिस लगातार इन चीजों को लेकर चौकन्नी बनी रहती है। इसी का परिणाम है कि यहां लगातार इन चीजों पर कार्रवाई होती रहती है।

ज्ञात हो कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य पूर्व में भी की गईं कार्रवाइयों के दौरान अनेक लोग शराब की तस्करी करते हुए पकड़े जा चुके हैं। भले ही पुलिस की कार्रवाइयां इस पर काफी हद तक रोक लगाने या आरोपियों को पकड़ने में सफल रही हो, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र पूरी तरह से इन अवैध कार्यों से अब तक मुक्त नहीं हो पाया है।

केस 01: फरवरी 2025 में भी थाना चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा MVR बैरियर के पास से गुरमीत सिंह पुत्र धारा सिंह निवासी धोराडाम थाना किच्छा,उधम सिंह नगर, उम्र 35 वर्ष को 103 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध थाना चोरगलिया पर धारा 60(1)/72आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया था।

केस 02: नवंबर 2024 में भी चोरगलिया के थानाध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र लक्ष्मण राम पुत्र रामलाल निवासी धर्मगढ़, थाना चोरगलिया,जिला नैनीताल, उम्र 48 वर्ष के कब्जे से कुल 184 पाउच कच्ची शराब बरामद कर उसके विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

केस 03: अक्टूबर 2024 में भी थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र मंटू सिंह व बलदेव सिंह के कब्जे से कुल 395 पाउच कच्ची शराब बरामद की थी। आरोपियों के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60(1)/ 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या यूके 06एएन 36480 को सीज किया गया था।

केस 04: इससे पहले जनवरी 2024 में भी थानाध्यक्ष चोरगलिया की पुलिस टीम ने दिनांक 22/01/24 को थाना चोरगलिया क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति बलविंदर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बिछुआ थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 106 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया था।

इस मामले में थाना चोरगलिया में धारा 60 (1) Ex Act अभियोग पंजीकृत किया था।

प्रदेश में थाना No. 1 रह चुका है चोरगलिया थाना

साल 2024 में नैनीताल पुलिस के खाते में बड़ी उपलब्धि तब जुडी थी। जब उत्तराखंड के 10 थानों में चोरगलिया थाने को सर्वश्रेष्ठ चुना गया था। उस समय इस उपलब्धि पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह नेगी को प्रशस्ति पत्र और अवार्ड देकर सम्मानित किया था।

तत्कालीन एसएसपी पंकज भट्ट ने उस समय बताया कि यह चौकी बीपीआरडीओ के सभी मापदंडों पर खरी उतरी। वहीं थाने को अवार्ड मिलने पर एसपी क्राइम डाॅ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबीर सिंह, सिटी सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी आदि ने खुशी जताई थी।

दरअसल ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट (BPRD) के मापदंड़ों के तहत हर साल प्रदेश की एक चौकी को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया जाता है। जिसमें राज्य की 10 पुलिस चौकियां शामिल होती हैं। इस क्रम में उस साल जिले से चोरगलिया चौकी का नाम मुख्यालय को भेजा गया था। राज्य स्थापना दिवस पर राज्य की अव्वल चौकियों की घोषणा हुई। जिसमें चोरगलिया पुलिस चौकी पहले स्थान पर रही।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top