अलवर , 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अकबरपुर थाना पुलिस ने सिलिसेढ झील में नहाते और रील बनाते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी ओपी मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार बरसात के मौसम में पानी के बहाव वाले क्षेत्रों में हादसों को देखते हुए लोगों के जाने की रोक लगाई हुई है। इसके लिए अलवर पुलिस और प्रशासन द्वारा भी रोक लगाई गई है। जगह-जगह पेंफलेट व अन्य माध्यम से इसकी सूचना दी गई है। मना करने के बावजूद भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो और रील बनाने तथा नहाने के चक्कर में पानी के बहाव वाले क्षेत्र में जा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। सिलिसेढ झील में नहाते और रील बनाते हुए पुलिस ने अकबरपुर निवासी अमर सिंह, मालाखेड़ा निवासी अजहरुद्दीन, आरिफ, आमीर, कोटपूतली निवासी अनिल, तुलेरा निवासी कैलाश चंद, आरिफ खान निवासी झाडोली, अकबरपुर निवासी हितेंद्र सैनी, बानसूर निवासी विकास कुमार, डहलावस निवासी संजय, बड़ौदा मेव निवासी जीतू, रायबका निवासी अकरम आदि को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस से पहले भी कई लोगों को बहाव क्षेत्र में जान के कारण गिरफ्तार कर चुकी हैं। इसके बावजूद भी लोग जाने से नहीं डर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार / संदीप