अररिया/फारबिसगंज, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । अररिया के जोगबनी थाना पुलिस और कुशमाहा एसएसबी ने संयुक्त छापेमारी करते हुए 68 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार ।वही, यह जानकारी मंगलवार की देर रात अररिया एसपी कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी कर दी गई। अररिया एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छापामारी कुशमाहा के नया टोला स्थित एक मकान में किया गया जहां से 34 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद मकान मालिक मोहम्मद हारुन के निशानदेही पर इरशाद के मकान में भी छापामारी की गई। वहां से भी 34 किलो गांजा बरामद हुआ, दो जगह छापामारी में कुल 68 किलो गांजा छापामारी दल ने बरामद किया, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। वही गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद हारुन, मोहम्मद साबिर दोनों पिता मोहम्मद इरशाद और मोहम्मद रजाक कुशमाहा के नया टोला निवासी बताया जा रहा है।
वही, इस कार्रवाई में जोगबनी थाना के एसआई कुणाल श्रीवास्तव, कुशमाहा एसएसबी कैंप प्रभारी सह सहायक सेनानायक अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में किया गया है।वही, इस मामले को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगबनी थाना पुलिस व एसएसबी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुशमाहा गांव में संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो घरों में छापामारी कर कुल 68 किलो गांजा बरामद किया गया। वही कारवाई में गिरफ्तार तीनों आरोपी के विरुद्ध जोगबनी थाना पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार 3 अभियुक्त को अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar / चंदा कुमारी