CRIME

अवैध खनन के लिए बनाई गई सड़क को किया बंद, पुलिस और आईटीबीपी ने दिया संयुक्त अभियान को अंजाम

अवैध खनन के लिए बनाई गई सड़क को बंद करती जेसीबी।

धर्मशाला, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिला पुलिस नुरपूर द्वारा मंगलवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में एक सघन अभियान चलाया गया।इस अभियान के अंतर्गत शाह नहर एक्वाडक्ट के नीचे खनन माफिया द्वारा अवैध खनन के लिए बनाई गई सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

यह गश्त और फ्लैग मार्च क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस दौरान टीम ने क्षेत्र का संपूर्ण निरीक्षण किया और खनन माफिया द्वारा किए गए किसी भी अवैध निर्माण या गतिविधि की पहचान की।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियां न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि क्षेत्रीय जल स्रोतों और बुनियादी ढांचे के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं। इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए जिला पुलिस नूरपुर पूरी सतर्कता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने जनता से भी अपील की है कि यदि वे अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित कोई जानकारी रखते हैं, तो तुरंत प्रशासन या संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। इस प्रकार के प्रयासों में आपका सहयोग हमारे कार्य को और अधिक प्रभावी बनाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top