
–टीम के आने की भनक लगते हुए फैक्ट्री संचालक मौके से फरार
हमीरपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । शनिवार को बिवांर थानाक्षेत्र के कुनेहटा चौकी के ढुनगवां गांव में पुलिस व कृषि विभाग की टीम ने नकली तरल यूरिया बनाने की फैक्ट्री में छापा मारा। जहां टीम को देखकर फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। टीम को मौके से लाखों रुपये के नकली तरल यूरिया बनाने का सामान बरामद हुआ है।
कुनेहटा चौकी के ढुनगवां गांव में पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने किसानों को अनुदान पर मिलने वाली यूरिया खाद से ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से नकली तरल यूरिया बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम के आने की भनक लगते ही फैक्ट्री मालिक निजामुद्दीन फरार हो गया। पुलिस ने मौके से किसानों को अनुदान पर मिलने वाली 98 बोरी यूरिया, 15 यूरिया की खाली बोरियां, टेक्निकल ग्रेड यूरिया की 64 बोरियां और 39 खाली बोरियां मिली। इस जहरीली यूरिया की सप्लाई महोबा और हमीरपुर जिले में की जाती थी। जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर ने बताया कि 1 दिसम्बर 2024 को छिरका गांव में भी ऐसी ही फैक्ट्री पकड़ी गई थी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। यह फैक्ट्री भी इसी मालिक की थी। अब उसने दूसरी जगह फैक्ट्री चलानी शुरू कर दी थी। बताया कि मौके से टाटा, महिंद्रा, भारत बेंज, अशोक लीलैंड जैसी कम्पनियों के नाम से पैकिंग की जा रही थी। 20 लीटर की बाल्टी की कीमत 1290 है। बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
