Uttar Pradesh

10 जोन और 12 सेक्टर में बंटे मुरादाबाद में दिनभर मुस्तैद रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

महानगर में होली के दौरान निरीक्षण पर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट  किशुंक श्रीवास्तव

मुरादाबाद, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में शुक्रवार को रंगों का त्यौहार होली (दुल्हैंडी) धूमधाम से शांति और प्रेम सद्भाव के साथ मनाया गया। होली के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जिलेभर में मुस्तैद रहे। 10 जोन और 12 सेक्टर में बंटे मुरादाबाद की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने की।

वहीं पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट किशुंक श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ महानगर में लगातार निरीक्षण करते रहे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च करते दिखे। जिले सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी थाना पुलिस टीम व चौकी प्रभारियों के साथ दिनभर मुस्तैद रहे। नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक नीरज चक निर्देश पर सिविल डिफेंस के वार्डन भी अपनी ड्यूूटी पर तैनात रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top