RAJASTHAN

ख़्वाजा की दरगाह में पुलिस व प्रशासन ने पेश की चादर

ख़्वाजा साहब की दरगाह में पुलिस व प्रशासन ने पेश की चादर: कलेक्टर व एसपी ने कहा-उर्स के दौरान रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अजमेर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हर साल परम्परा के अनुसार इस साल भी पुलिस व प्रशासन की ओर से रविवार दोपहर को ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में चादर पेश की। इस दौरान अकीदत के फूल मजार पर पेश कर साथ ही प्रदेश व देश की तरक्की, खुशहाली के साथ अमन चैन के लिए दुआ मांगी।

ज़ियारत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की दस्तारबंदी अंजुमन कमेटी के कन्वीनर सैयद हसन हासमी ने की सभी अधिकारियों को तबर्रुक भी भेंट किया गया और उनके परिवार में खुशहाली के लिए भी दुआ मांगी गई। इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि दरगाह के उर्स को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि चांद दिखाई देने पर उर्स की विधिवत शुरूआत 1 या दो जनवरी से होगी। अनोपचारिक शुरूआत झंडा रस्म की अदायगी के साथ हो गई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए

जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा-उर्स के दौरान पुलिस व प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए है। पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात करने के साथ ही स्पेशन, क्विक रेस्पोंस टीम सहित स्पेशल टीम भी तैनात की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top