अलवर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कारागृह में शुक्रवार को पुलिस औऱ प्रशासन द्वारा एक सर्च ऑपरेशन चलाकर जेल के अंदर बंदियों की बैरक की जांच की गई। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस केन्द्रीय कारागृह पहुंची। पुलिस औऱ प्रशासन के. अधिकारियो ने जेल सुप्रीडेंट शिवेंद्र शर्मा को साथ लेकर बैरिक में सघन तलाशी ली। हालांकि जेल की बैरक में बंद बंदियों के पास किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और ना ही किसी बंदी के पास मोबाइल मिला। पुलिस ने जेल में स्थित आठ बेरिको में पहुंचकर बंदियों की सघन तलाशी ली।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि जेल में हर 15-20 दिन में पुलिस औऱ प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जाती है। अतरिक्त जिला कलेक्टर शहर बीना महावर भी इस दौरान मौजूद रही। अधिकारियों ने बताया कि जेल में पूरी तरह जेल सुप्रीडेंट के निर्देश पर जेल स्टाफ द्वारा हर व्यक्ति की तलाशी ली जाती। उसके बाद ही प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा जेल में पीछे से मोबाइल फेकने की घटना को लेकर चौकियां स्थापित की गई है। जिसमे आरएसी का जाप्ता लगाया हुआ है और जेल परिसर में भी आरएसी का जाप्ता भी चेकिंग करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार