Uttar Pradesh

भाजपा की टोपी लगाकर थाने में बैठें, वर्दी छोड़े पुलिस :  अखिलेश यादव 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव

लखनऊ, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मनीष गगन अग्रवाल को नई जिम्मेदारी दी गयी है। वह समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के अध्यक्ष बनाये गये हैं। मनीष व्यापारियों को लेकर ही प्रश्न कर रहे हैं। जीएसटी को लेकर व्यापारी चिंति​त है। जीएसटी, सरकार की मुनाफाखोरी पालिसी एवं बांड पर मनीष आवाज उठा रहे हैं। मैं पुलिस से कहूंगा, ये वर्दी छोड़े और भाजपा की टोपी लगाकर थाने में बैठें।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश में आगामी बजट पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत जल्दी बजट आने वाला है। जैसा दिल्ली का बजट आया है, उसी तरह का कोई बजट यूपी का आयेगा। भाजपा सरकार में जो इनवेस्टर मीट हुआ था और एमओयू हस्ताक्षर हुए थे। इसकी कोई जानकारी वेबसाइट पर नहीं है। हमारे मुख्यमंत्री को अधिकारी बेवकूफ बना रहे है, उसके लिए अधिकारियों को बहुत बधाई हो।

महाकुंभ पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि पैंसठ वर्ष से ऊपर के बहुत सारे लोग महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके हैं। प्रयागराज के लोग ही स्नान नहीं कर पाये हैं। सरकार से मेरी अपील है कि इस महाकुंभ के आयोजन को और कुछ दिनों तक बढ़ा दिया जाये। महाकुंभ में कितनी बड़ी घटना हुई। कितने लोग खोया पाया केन्द्र के बाहर अभी भी खड़े है। संत साधु हमारे धरती के देव है। उन्हें व्यवस्था नहीं दे सके। ये सरकार अपने अव्यवस्था को लेकर माफी मांगेगी।

इससे पहले कवि, साहित्यकार, पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह के सम्मान समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि उदय प्रताप सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़े कवि दिखायी देते हैं। नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को पढ़ाया, सिखाया, राजनीति में बढ़ाया। नेता जी और उदय प्रताप दोनों ही अपने क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचें।

अखिलेश यादव ने कहा कि उदय प्रताप की कविता से हम जैसे लोग प्रभावित होते हैं। कविता कभी पुरानी नहीं होती है, सच्चा कवि राजनीति को दिशा देता है। समाजवादी पार्टी के जितने भी गीत आये, वो सभी उदय प्रताप ने लिखा है। मन से है मुलायम गीत भी आपने ही लिखा है, आपका स्वास्थ्य बेहतर रहे और अपना मार्गदर्शन देते रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top