जींद, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसबल और सीआरपीएफ की टीम ने उचाना में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च खटकड़ बस अड्डे से शुरू होकर गांव कहसुन होते हुए घोघडिय़ां, कुचराना खुर्द, कुचराना कलां, छात्तर, करसिंधू, पालवां में समाप्त हुआ। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीसी विवेक आर्य ने ग्रामीणों के साथ सभाएं की और शांतिपूर्ण मतदान की अपील भी की गई।
यह फ्लैग मार्च पुलिस पर्यवेक्षक विश्वजीत कमपति व रिटर्निंग अधिकारी एवम एडीसी विवेक आर्य की अगुवाई में हुआ। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपमंडल प्रशासन व स्थानीय पुलिस पूरी तरह सजगता के साथ कार्य कर रही है। इसके तहत लोगों को निर्भीक होकर स्वेच्छानुसार बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए कहा जा रहा है। चुनाव को भय रहित वातावरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए आम जनता को अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस पर्यवेक्षक विश्वजीत कमपति व रिटर्निंग अधिकारी एवम एडीसी विवेक आर्य ने फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को संदेश दिया गया कि किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था व शांति भंग करने की किसी सूरत में इजाजत नहीं दी जाएगी। नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें। फ्लैग मार्च का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखा कर महिलाओं और आम लोगों विशेषकर कमजोर वर्गों मध्य सुरक्षा की भावना पैदा करने सहित कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत करना शामिल हैं। इस अवसर पर उचाना थाना के एसएचओ पवन कुमार, आइटीबीपी बटालियन के इंचार्ज कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा