RAJASTHAN

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर पुलिस —प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल बिज़नेस एक्सपो में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में राजस्थान की क्षमता होगी प्रदर्शित

जयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे और समिट की सुरक्षा को लेकर जेईसीसी परिसर को छावनी में तब्दील किया गया है । पुलिस-प्रशासन की ओर से शहर में चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। समिट में देश-विदेश से कई मेहमान और उद्योगपति भी शामिल होंगे । 11 आईपीएस अधिकारियों समेत करीब 4 हजार पुलिसकर्मी समिट की सुरक्षा की कमान संभालेंगे । इसके अलावा आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए भी 2 आईपीएस समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को कमान सौंपी गई है ।

एडिशनल कमिश्नर लॉ एण्ड ऑर्डर रामेश्वर सिंह ने बताया कि समिट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया है । समिट की सुरक्षा के लिए 11 आईपीएस, 36 एडिशनल एसपी, 67 डिप्टी एसपी, 182 इंस्पेक्टर, 320 एसआई-एएसआई, 2750 पुलिस जवान और 4 कंपनी आरएसी की तैनाती की गई है । वहीं यातायात व्यवस्था के लिए 2 आईपीएस समेत करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है । प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है । आयोजन को लेकर शहर के प्रमुख इलाकों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है । साथ ही होटल-गेस्ट हाउस ,रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सघन जांच की जा रही है । हाइराइज भवनों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है , तो वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है । पुलिस ने आसूचना तंत्र को भी सक्रिय कर आयोजन को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है ।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top