Assam

धुबड़ी में बाल विवाह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

धुबड़ी (असम), 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले में शनिवार रात पुलिस ने बाल विवाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। तामरहाट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाल विवाह में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अलहादी शेख, महाबुल हक और जहीरुल शेख के रूप में हुई है।

इसके साथ ही, बाल विवाह से जुड़े मामलों में गोलकगंज में 10, गौरीपुर में 13 और बिलासीपारा में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा है कि बाल विवाह के खिलाफ यह सख्त अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top