Uttar Pradesh

पुलिस पर प्रधान प्रतिनिधि से थूक चटवाने का आरोप,जांच के निर्देश

पुलिस की प्रतीकात्मक फोटो

रायबरेली,03नवम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस पर प्रधान प्रतिनिधि से थूक कर चटवाने का आरोप लगा है। उच्चाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए रविवार को जांच की जिम्मेदारी अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक को सौपीं है।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के कपूरपुर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि सुनील शर्मा का आरोप है कि पुलिस देर रात गांव पहुंची और नौटंकी कार्यक्रम बंद कराने को कहा। इसके बाद उसे और चार अन्य लोगों को थाने ले गई। उनके साथ मारपीट की गई। यहां तक थूककर चटवाया गया। शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि नसीराबाद के थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने उनसे दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, 30 अक्टूबर को नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित कपूरपुर गांव के प्रधान के प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने बिना अनुमति के नौटंकी समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम में शर्मा और उसके अन्य साथियों के शराब के नशे में आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की सूचना मिली थी। जांच के लिए गई पुलिस टीम के समझाने पर भी शर्मा और उसके साथी नहीं माने और अभद्रता करने लगे। इसमें कहा गया है कि शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते शर्मा समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया था। आरोपी के सभी आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से कराई जा रही है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top