Bihar

पुलिस पर पैसा छीनने और मारपीट का लगाया आरोप

आवेदन दिखाते युवक

भागलपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के अंतिचक थाना क्षेत्र निवासी कन्हैया तांती ने पुलिस पर पैसा छीनने ओर मारपीट का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एसएसपी को आवेदन दिया है। कन्हैया कुमार ने आवेदन में कहा है कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन वह अपनी बहन के यहां से राखी बंधवा कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पुलिस ने उसके साथ मारपीट किया और बैग से पैसा छीन लिया गया।

कहलगांव थाना की पुलिस ने कन्हैया को रोका और कन्हैया का बैग चेक किया। कन्हैया के बैग में तीन हजार नगद था, जिसको पुलिस ने ले लिया। जब कन्हैया के द्वारा पुलिस से रुपए वापस करने को कहा गया तो पुलिस ने उसपर शराब पीने का आरोप लगाया। जब कन्हैया ने शराब नहीं पीने और जांच करवा लेने की बात कही तो पुलिस और थाना के गाड़ी का ड्राइवर के द्वारा कन्हैया के साथ मारपीट किया गया। इसके बाद कन्हैया ने किसी तरह अपने भाई को फोन किया। जब भाई वापस आया तो कन्हैया को छोड़ा गया। हालांकि कहलगांव थाना पुलिस के द्वारा इलाज के लिए कन्हैया को कहलगांव रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहां पर डॉक्टर नहीं थे। इसके बाद थक हारकर कन्हैया अपनी परिजन के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आवेदन देने आए।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top