Haryana

पानीपत में दोस्त की हत्या का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

पुलिस हिरासत में हत्यारोपी

पानीपत, 3 मई (Udaipur Kiran) । सीआईए वन पुलिस टीम ने गंगाराम कॉलोनी में युवक की चोट मारकर व गला दबाकर हत्या करने के आरोपी को शुक्रवार देर शाम हरि नगर सैनी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी अरेंद्र ने मनीष की हत्या करने की बात स्वीकारी है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया मनीष और वह काबड़ी रोड स्थित फैक्टरी वह 5 साल से एक साथ काम कर रहे थे। फैक्टरी में मनीष उसका मजदूरी का पूरा हिसाब नहीं करवा रहा था।

इसको लेकर वह मनीष से रंजिश रखने लगा। 30 अप्रैल की रात वह मनीष के कमरे पर गया जहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के दौरान उसने मनीष को मजदूरी का हिसाब करवाने की बात की तो मनीष गाली गलौच करने लगा। दोनों का कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। आरोपी अरेंद्र ने पास में पड़ी ईट उठाकर मनीष के माथे पर मारी और उसी के बनियान से गला दबाकर हत्या कर मौके से फरार हो गया था। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top