Delhi

एक करोड़ के आभूषण व नकदी लेकर फरार हुआ नौकर, पुलिस ने दबाेचा

नई दिल्ली, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । शाहदरा थाना इलाके में शनिवार को एक नौकर एक करोड़ के गहने व छह लाख नकदी चुराकर फरार हो गया। घटना के वक्त पीड़ित परिवार होली खेलने के लिए गुरुग्राम गया हुआ था। वापस आने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर नौकर व उसके

साथी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सुरेश मलिक उर्फ नागार्जुन (21) व इसका साथी रोहित कुमार मलिक (29) के रूप में हुई है। पुलिस नेदोनों को लाडो सराय से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कररही है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित संजय गुप्ता परिवार के साथ नवीन शाहदरा इलाके में रहते हैं। उनकी लोनी रोड, शाहदरा पर फेवीकोल की एजेंसी है। पीड़ित ने होली से 3-4 दिन पहले ही एक नौकर नागार्जुन को घर पर रखा था, क्योंकि उनका पहले वाला नौकर लकी अपनी बहन की शादी के लिए 10-12 दिन पहले अपने बिहार स्थित मूल निवास चला गया था। नागार्जुन को भी उसी बिचौलिए ने उपलब्ध कराया था जिसने लकी को उपलब्ध कराया था। इसके बाद 14 मार्च को पीड़ित अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ सुबह करीब 10 बजे होली मनाने के लिए गुरुग्राम निकल गए। इस दौरान उन्होंने नौकर को भी साथ चलने के लिए बोला तो उसने तबियत ठीक न होने का बहाना किया और घर पर सर्वेंट क्वार्टर में ही रुक गया। इसके बाद 15 मार्च को दोपहर करीब तीन बजे जब पीड़ित परिवार वापस आया तो घर के दोनों मुख्य द्वार पर लगे ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर गए तो पता चला कि अंदर ऊपरी भूतल व प्रथम तल पर भी मुख्य द्वार व दो कमरों के ताले टूटे हुए थे। जांच करने पर यहां रखी आलमारी व बेड बॉक्स से हीरे व सोने के हार के पांच पांच सेट, सोने की चार चेन, सोने की 11 अंगूठियां, सोने की चार चूड़ियां और करीब छह लाख नकदी नदारद मिले। इसके अलावा पार्किंग में खड़ी स्कूटी को भी आरोपित चुरा ले गए। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार दोनों आरोपितों को पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top