Uttrakhand

जिलास्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर पोखरी क्षेत्र पंचायत की बैठक स्थगित

पोखरी क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर बैठक स्थगित करने का प्रस्ताव पेश करते हुए।

गोपेश्वर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में बुधवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई और बैठक को स्थगित करने की मांग की। इस पर आगामी 4 अक्टूबर को पुनः बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया।

बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर पहुंचे थे, लेकिन जिलास्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराजगी जाहिर की। ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी और प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राणा ने इस बैठक को ब्लॉक के विकास कार्यों के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा कि अगर 4 अक्टूबर की बैठक में भी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं, तो पंचायत प्रतिनिधियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण सिंह, कनिष्ठ प्रमुख जयपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनूप रोतियाल, उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, एडीओ पंचायत संजय कुमार शान्डिल्य, खाद्य निरीक्षक जयकृत बिष्ट, खंड कृषि अधिकारी हरिश टम्टा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top