
बांदा, 10 मई (Udaipur Kiran) । बांदा , बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार रात्रि को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर स्वाभिमान शीर्षक से भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारे नामचीन कवियों ने अपनी ओजपूर्ण, राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण एवं व्यंग्यात्मक रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं में देशप्रेम और वीरता का उत्साह भर दिया।
कवि सम्मेलन में प्रमुख आकर्षण रहे राजस्थान भीलवाड़ा के सुप्रसिद्ध वीर रस कवि योगेन्द्र शर्मा, जिन्होंने जोशीले स्वर में कहा कि एक शीश के बदले हमने दस शीश काटे होते, दो-चार दरिंदों की फांसी लाल किले में होती, तो पाकिस्तान की हिंदुस्तान में घुसने की हिम्मत न होती। उनकी कविता ने श्रोताओं के मन में राष्ट्रभक्ति का ज्वार भर दिया।
इसी क्रम में स्थानीय कवयित्री कविछाया सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित रचना प्रस्तुत की कि सिंदूर की यह चोट गहरी और करारी है,
सिंदूर का रंग ऐसा प्रचंड, पाकिस्तान की हालत अब हुई दुखियारी है। रीता गुप्ता ने तिरंगे की शान में कविता सुनाई कि भारत का तिरंगा हमेशा शान रहा है, हम भारतीयों के दिल का अभिमान रहा है।वहीं, आर.सी. योगा ने आतंकवाद पर करारा प्रहार करते हुए पढ़ा –आतंकी अंगारों से वर्तमान धधक रहा है, बेगुनाहों पर हमले से बचपन सिसक रहा है।
हरियाणा फरीदाबाद से आईं कवयित्री मंजूषा पंवार ने पहलगाम नरसंहार पर भावुक कर देने वाली कविता पढ़ी कि मार दिया पति को, मेहंदी अभी छूट न पाई थी, हिंदू होने की महिला ने कैसी कीमत चुकाई थी। मेरठ की लोकप्रिय कवयित्री अनामिका जैन ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता को उकेरते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई चूड़ियां उतार, तलवार धार लेती है, दुर्गा बनकर टूट पड़ी तो अरिदल की फिर शामत है। उनकी अन्य रचना कविता तुमको बतलाएगी, क्या सिंदूर की कीमत है भी खूब सराही गई।
हापुड़ से पधारे व्यंग्यकार प्रवीण शुक्ला ने हास्य और व्यंग्य की धारदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम का सधा हुआ और रोचक संचालन किया छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रख्यात हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे ने। उन्होंने पाकिस्तान पर तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि एक बात सुन ले पाकिस्तान, शांत है तो भारत, भड़क गए तो महाभारत। तथा पाकिस्तान कश्मीर के लिए नहीं, अब कराची के लिए सोच। लखनऊ से पधारीं कवयित्री कविता तिवारी ने भी अपनी ओजस्वी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, हमीरपुर-महोबा के पूर्व सांसद कुमार पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, बाबूलाल तिवारी, विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह पटेल, नगर पालिका परिषद बांदा की अध्यक्ष मालती बासु, ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, अतर्रा नगर पालिका अध्यक्ष संगीता निराला सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह की अग्रणी भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश दीक्षित, जगराम सिंह चौहान, कल्लू सिंह राजपूत, मनोज पुरवार, श्यामजी निगम, अमित सेठ ‘भोलू’, वंदना गुप्ता, देशराज सिंह, दिलीप गुप्ता व शशांक सिंह परमार का सराहनीय सहयोग रहा। संचालन की जिम्मेदारी निभाई पंकज रावत ने।
यह कवि सम्मेलन न केवल महाराणा प्रताप की वीरता को समर्पित रहा, बल्कि देशप्रेम, महिला सशक्तीकरण और सामयिक मुद्दों पर कविताओं की दमदार प्रस्तुति ने इसे एक यादगार शाम बना दिया।
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
