Uttrakhand

कन्या गुरुकुल परिसर में हिंदी सप्ताह के अवसर पर कविता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राएं

हरिद्वार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कन्या गुरुकुल परिसर में हिंदी सप्ताह के अवसर पर कविता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने हिंदी के सुप्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पोस्टर बनाकर का प्रदर्शन किया।

हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.मृदुल जोशी ने बताया कि हिंदी विभाग द्वारा हिंदी सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज कविता पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य हिंदी के साहित्यकारों और उनकी रचनाओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था, ताकि छात्राओं के अंदर रचनात्मक मूल्यों का विकास हो सके।

कविता पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायकों में प्रो. सुरेखा राणा, प्रो.नमिता जोशी, डॉ.मंजूषा कौशिक और डॉ. बबीता शर्मा सम्मिलित रहीं, जिन्होंने कविता पोस्टर वीथिका का अवलोकन कर अपना मत निर्धारण किया।

कविता पोस्टर प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर कविता पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।

इस अवसर पर डॉ. निशा शर्मा, डॉ. अजित तोमर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. हरप्रीत कौर शोध छात्राएं शगुन वी कांत, अंजलि, आंचल, रीना नौटियाल आदि समेत स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top