टाेंक, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोप थाना इलाके में पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी की पीड़िता के घर में मौत हो गई। यह आरोपी सोमवार आधी रात को पीड़िता के मकान में बेहोशी की हालत में मिला। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक युवक ने लड़की के घर जाने से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें बताया कि लड़की के घरवालों ने समझौता करने के लिए बुलाया है।
पॉक्सो का आरोपी युवक मोनू बैरवा (20) पीड़िता के घर के एक कमरे में बेहोशी की हालात में पुलिस को मिला। पीड़िता के परिजनों की सूचना के बाद पुलिस सोमवार मध्य रात्रि को मौके पर पहुंची। जहां आरोपी पीड़िता के मकान में एक कमरे में था। उसने अंदर से कुंडी लगा रखी थी। पुलिस कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसी, जहां मोनू बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने तुरंत उसे अलीगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मृतक के परिजनों को बुलाकर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सुपुर्द किया गया।
मामले में मृतक के भाई मुकेश बैरवा ने पॉक्सो एक्ट की पीड़िता के परिजनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सोप थाना अधिकारी राजेश तिवाड़ी ने बताया कि सोप थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग पीड़िता के पिता ने तीन जुलाई को मामला दर्ज कराया था। जिसमे मोनू बैरवा (20) निवासी धुलाभाटा बाबई बून्दी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दी थी। इसके बाद से ही आरोपी मोनू बैरवा फरार चल रहा था। पुलिस ने मोनू बैरवा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
सोप थाना प्रभारी राजेश तिवाड़ी ने बताया कि मोनू बैरवा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को देखते हुए पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। लड़की के घर जाने से पहले मृतक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे बताया था कि मैं उसके घर जा रहा हूं, उसके परिजनों ने फोन कर मुझे बुलाया है। उन्होंने व्हॉटसऐप पर फोन कर बोला था कि तेरा कुछ नहीं होगा, लेकिन अगली बार गलती मत करना। मुझे रात को 11 से 12 बजे के बीच बुलाया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित