HimachalPradesh

पीएनबी 7-8 फरवरी को लगाएगा हाउस लोन और सूर्या घर ऋण एक्सपो

हमीरपुर, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब नेशनल बैंक 7 और 8 फरवरी को हमीरपुर बस स्टैंड के सामने हाउसिंग लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है।पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख अरविंद सरोच ने बताया कि मकान बनाने के लिए ऋण लेने और सूर्या घर योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऋण लेने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए विशेष रूप से यह एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। इसमें लोगों को बैंक की विशेष ऋण योजनाओं और ब्याज दरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

अरविंद सरोच ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक का हाउसिंग लोन 8.40 प्रतिशत ब्याज दर और सूर्या घर योजना के तहत घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। एक्सपो के दौरान इस तरह के ऋणों को त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी तथा विशेष ऑफर एवं छूट भी दी जाएगी। इस दौरान रियल एस्टेट विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों से विशेष परामर्श भी प्राप्त किया जा सकता है।

अरविंद सरोच ने बताया कि इस एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को उनके सपनों का घर खरीदने और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और ऋण विशेषज्ञ मौके पर ही ऋण से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे। अधिक जानकारी के पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क किया जा सकता है।

बैंक के सर्कल प्रमुख ने जिलावासियों से इस एक्सपो का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो का उद्घाटन हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top